गोरखपुर। त्योहारों के मौसम में यात्रियों की भीड़ और बढ़ी मांग को ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने पूजा विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। आनन्द विहार टर्मिनस–सीतामढ़ी–आनन्द विहार टर्मिनस के बीच यह विशेष गाड़ी 29 सितम्बर से 01 दिसम्बर तक कुल 63 फेरों के लिए संचालित की जाएगी।
04016 आनन्द विहार–सीतामढ़ी पूजा विशेष गाड़ी 29 सितम्बर से 30 नवम्बर तक प्रतिदिन दोपहर 3:30 बजे आनन्द विहार टर्मिनस से प्रस्थान करेगी। यह गाड़ी गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोंडा, गोरखपुर, कप्तानगंज, सिसवा बाजार, बगहा, हरिनगर, नरकटियागंज, सिकटा, रक्सौल और बैरगनिया होते हुए अगले दिन दोपहर 3 बजे सीतामढ़ी पहुँचेगी।
04015 सीतामढ़ी–आनन्द विहार पूजा विशेष गाड़ी 30 सितम्बर से 01 दिसम्बर तक प्रतिदिन शाम 4:30 बजे सीतामढ़ी से चलेगी। यह गाड़ी बैरगनिया, रक्सौल, सिकटा, नरकटियागंज, हरिनगर, बगहा, सिसवा बाजार, कप्तानगंज, गोरखपुर, गोंडा, लखनऊ, बरेली और मुरादाबाद होते हुए अगले दिन शाम 6:15 बजे आनन्द विहार टर्मिनस पहुँचेगी।
इस ट्रेन की संरचना में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 20 कोच लगाये गये हैं, जिनमें वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 13, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03 और जीएसएलआर के 02 कोच शामिल रहेंगे। त्योहारों पर भीड़भाड़ के बीच इस विशेष ट्रेन से यात्रियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है।
