
रामनगर(बस्ती)। सीमित संसाधनों के बीच भी सच्ची लगन और कठिन परिश्रम के बल पर आम इंसान समाज में विशेष पहचान बना सकता है। यह बात डिप्टी सीवीओ रामनगर डॉ. बी.आर. चौरसिया ने नरखोरिया गांव में रमेश की पुत्री अनीशा को हाई स्कूल परीक्षा में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर सम्मानित करते हुए कही।
डॉ. चौरसिया ने अनीशा को प्रोत्साहित करते हुए अध्ययन के लिए एक स्मार्टफोन भेंट किया। उन्होंने कहा कि परचून की छोटी सी दुकान के जरिए परिवार चलाने वाले रमेश की बेटी अनीशा ने यह सिद्ध कर दिया है कि हौसले बुलंद हों तो कोई भी लक्ष्य दूर नहीं होता। परीक्षा के पहले जब अनीशा से उसके परिणाम को लेकर बात हुई थी, तब उसने नब्बे प्रतिशत अंक लाने का दावा किया था, जो आज सही साबित हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक जोखू प्रसाद ने कहा कि बेटियां शिक्षा के प्रति अधिक संवेदनशील होती हैं और अनीशा इसका उत्कृष्ट उदाहरण है। उन्होंने अनीशा को एक प्रतिभावान छात्रा बताया।
समाज के लोगों ने भी बेटी की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सहायक अध्यापक शुभम चौरसिया, मनीष, शिवकुमार, रमेश, विनोद, रीता, मालती व प्रदीप सहित कई लोग उपस्थित रहे।