
•राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोविंदगंज में बच्चों ने अपने सपनों को दिए रंग।
संत कबीर नगर। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोविंदगंज में चल रहे समर कैंप के आठवें दिन विद्यार्थियों ने रचनात्मकता और कल्पनाशीलता का शानदार प्रदर्शन किया। बुधवार की शुरुआत आधे घंटे के योग और व्यायाम सत्र से हुई, जिससे विद्यार्थियों को मानसिक और शारीरिक ऊर्जा प्राप्त हुई।


आज का मुख्य विषय “पेपर मैशे और चित्रकला” रहा, जिसके अंतर्गत बच्चों ने विभिन्न हस्तकला वस्तुएँ तैयार कीं, जैसे: मास्क, पेन स्टैंड, फूलदान, गुड़िया/मूर्तियाँ, दीवार सजावट व लैंपशेड।
चित्रकला कार्यशाला के अंतर्गत कई रचनात्मक गतिविधियाँ कराई गईं, जिनमें प्रमुख रही: मेरा सपना – चित्र में: बच्चों ने अपने भविष्य के सपनों को रंगों के माध्यम से कागज़ पर उतारा। वातावरण चित्रण: प्रकृति, जल संरक्षण और हरियाली पर आधारित सुंदर चित्र बनाए गए। फिंगर पेंटिंग और स्पंज पेंटिंग: ब्रश के बिना चित्र बनाकर बच्चों ने अपनी कल्पनाशक्ति से सबको प्रभावित किया। बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट: पुराने कागज, बटन, कपड़ा व अखबार से कोलाज और पेटिंग तैयार की गई।पोस्टर बनाओ – संदेश दो: “स्वच्छ भारत”, “बेटी बचाओ”, “नो प्लास्टिक” जैसे विषयों पर प्रेरक पोस्टर बनाए गए। समूह चित्रकला: 4-5 विद्यार्थियों की टीमों ने मिलकर एक बड़ा चित्र तैयार किया जिससे समन्वय और सहयोग की भावना को बल मिला।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र प्रताप सिंह, समर कैंप के नोडल इंचार्ज उमाशंकर वर्मा तथा राज कुमार की सक्रिय भूमिका रही। उन्होंने बच्चों को रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और उनकी सराहना की।
श्री सिंह ने कहा कि समर कैंप छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ व्यावहारिक और सृजनात्मक गतिविधियों में दक्ष बनाने का उत्तम माध्यम है। उन्होंने कैंप के आयोजन को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएँ उत्साहपूर्वक शामिल हुए।