
Oplus_131072
संत कबीर नगर। रविवार को राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोविंदगंज, गोविन्दगंज बाजार में चल रहे समर कैंप के पांचवें दिन विद्यार्थियों को जीवन रक्षक तकनीकों की जानकारी दी गई। रविवार को आयोजित इस विशेष सत्र में CPR (Cardio Pulmonary Resuscitation), Basic Life Support तथा बेसिक दवाओं की जानकारी दी गई। यह प्रशिक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शनिचरा बाजार की डॉक्टर रेनु द्वारा दिया गया।
डॉ. रेनु ने विद्यार्थियों को बताया कि कैसे आपातकालीन स्थिति में किसी व्यक्ति की जान बचाने के लिए प्राथमिक उपचार (फर्स्ट एड) और सीपीआर तकनीक उपयोगी हो सकती है। उन्होंने बच्चों को लाइव डेमो के माध्यम से सिखाया कि हृदय गति रुकने पर CPR कैसे दिया जाता है और कौन-सी घरेलू या सामान्य दवाएं किस परिस्थिति में उपयोग की जा सकती हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री धर्मेंद्र प्रताप सिंह, नोडल शिक्षक उमाशंकर वर्मा एवं श्री अजय कुमार भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। उन्होंने डॉक्टर रेनु का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियाँ विद्यार्थियों को जीवन कौशल के लिए तैयार करती हैं और उन्हें आत्मनिर्भर बनाती हैं।
बीते दिवस समर कैंप में कैरियर गाइडेंस से संबंधित गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिसमें छात्रों को विभिन्न शैक्षणिक और व्यावसायिक विकल्पों की जानकारी दी गई।

बता दें कि विद्यालय परिसर में चल रहा समर कैंप बच्चों के लिए एक रचनात्मक, ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक मंच साबित हो रहा है, जिससे विद्यार्थियों के व्यक्तित्व में सकारात्मक विकास देखने को मिल रहा है। अगले सत्र में बच्चों को कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी, वीडियो एडिटिंग, तहसील, थाना या सरकारी कार्यालयों का भ्रमण आदि गतिविधियाँ प्रस्तावित हैं।