
नजीबाबाद(बिजनौर)। सदियों के त्याग तपस्या और असंख्या राम भक्तों की आस्था के प्रतीक श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्रभु श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर महाकाल भक्त मंडल द्वारा नगर के मौहल्ला मकबरा स्थित गीता भवन मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ कराया गया एवं दीप प्रज्वलित कर रामलला की आरती की गई। जिसके पश्चात सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। भक्तों ने जमकर जय श्री राम के नारे लगाए जिससे वहां का वातावरण राम मय हो गया। राम भक्त, रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर बहुत उत्साहित नजर आए।
इस अवसर पर पंडित भोला शंकर शास्त्री, सौरभ कुमार, अभिनव अग्रवाल एडवोकेट, देवेंद्र प्रजापति, तरुण प्रजापति, आकाश भटनागर, लक्ष्मण, हनी, आयुष्मान चंद्रा, राजकुमार चंद्रा, अनिकेत, हर्ष शर्मा, रुद्राक्ष, कुंज, चित्रांश और प्रिंस आदि रहे।