
संत कबीर नगर। जिला उद्योग प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपायुक्त राजकुमार शर्मा ने झंडारोहण किया। इस दौरान उन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले ज्ञात-अज्ञात शहीदों को श्रद्धा-सुमन अर्पित किया।

श्री शर्मा ने कहा कि अतीत में हमारे देश की अर्थव्यवस्था और न्याय-व्यवस्था पूरी तरह पराधीन रही। विदेशी शासकों द्वारा इस पर नियंत्रण किया जाता रहा। इस अधीनता को समाप्त करने के लिए हमारे रणबांकुरों ने माता भारती के चरणों में अपने प्राणों की आहुति दी और उसी के बल पर 15 अगस्त 1947 को हमारा देश पराधीनता की जंजीरों को तोड़कर स्वतंत्र हुआ।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद देश ने संविधान के तहत विकास की नई राह पकड़ी। आज़ादी के बाद व्यापारियों और उद्यमियों ने नए-नए उद्योग-धंधे और कल-कारखानों की स्थापना कर देश को निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर किया। वर्तमान समय में हमारी अर्थव्यवस्था, उद्योग और तकनीकी संस्थान विश्वस्तरीय निर्माण कार्य कर रहे हैं। देश अब जेट विमान से लेकर ब्रह्मोस मिसाइल तक बनाने में सक्षम है और निरंतर विकास की ऊँचाइयों की ओर बढ़ रहा है।
इस अवसर पर विभागीय कर्मचारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में उद्यमी भी उपस्थित रहे।