
रिपोर्ट: अरविंद गोयल।
हरिद्वार(उत्तराखंड)। चण्डी चौदस के अवसर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी कंठी माला समिति ने बड़ी लगन एवं श्रद्धा के साथ सिद्ध बली हनुमान मंदिर चंडी घाट स्थित मंदिर में मां भगवती की पावन चौकी का आयोजन किया। इसके साथ ही समिति के पदाधिकारी एवं समस्त व्यापारियों ने पूर्ण विधि-विधान के साथ ब्राह्मणों के द्वारा हवन पूजन सम्पन्न किया। तत्पश्चात मां भगवती का गुणगान किया गया। पंडित चंद्रमणि शर्मा ने मां भगवती के सुन्दर सुन्दर भजन प्रस्तुत किए। भजनों के साथ साथ वीर बजरंग बली हनुमान जी की झांकी भी प्रस्तुत की। यहां आए हुए सभी श्रद्धालु भक्तों ने मां भगवती के सुन्दर सुन्दर भजनों के साथ सुन्दर झांकी का भी आनंद उठाया तथा मां भगवती का आशीर्वाद भी प्राप्त किया।

इसके बाद यहां आए हुए सभी श्रद्धालु भक्तों ने भव्य भण्डारे में पहुंच कर भोजन ग्रहण किया। समिति के पदाधिकारी एवं समस्त व्यापारियों ने शाम के समय दुकानदारों से लेकर सभी श्रद्धालु तीर्थ यात्रियों को भी गर्मागर्म हलवे का प्रसाद वितरित किया। जिससे दुकानदारों से लेकर सभी श्रद्धालु तीर्थ यात्री को भी काफी प्रसन्न मुद्रा में देखा गया।