•जनपद के विभिन्न कार्यालयों, विद्यालयों में वंदे मातरम् का किया गया सामूहिक गायन।
प्रयागराज। राष्ट्रवाद के अग्रदूत बंकिमचंद्र चटर्जी द्वारा वर्ष 1875 में रचित राष्ट्रगीत ‘‘वंदे मातरम्’’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट स्थित संगम सभागार में किया गया।


इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा सभागार में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् का सामूहिक गायन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी आपूर्ति श्री विजय शर्मा, जिला विकास अधिकारी श्री जी0पी0 कुशवाहा, उप निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, सहायक निदेशक सूचना श्री इन्द्रमणि पाण्डेय, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी श्री अशोक कुमार गौतम, पाण्डुलिपि अधिकारी श्री गुलाम सरवर, प्राविधिक सहायक श्री राकेश वर्मा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इसके साथ ही जनपद के कार्यालयों/विद्यालयों में वंदे मातरम् का सामूहिक गायन किया गया।


‘वंदे मातरम् गीत के 150 वर्ष’’ पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 07 नवम्बर, 2025 से 07 नवम्बर, 2026 तक चार चरणों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भव्यतापूर्ण ढंग से किया जायेगा, जिसमें प्रथम चरण में 07 नवम्बर 2025 से 14 नवम्बर 2025 तक द्वितीय चरण 19 जनवरी 2026 से 26 जनवरी, 2026 तक, तृतीय चरण 07 अगस्त 2026 से 15 अगस्त-2026 तक एवं चतुर्थ चरण 01 नवम्बर 2026 से 07 नवम्बर-2026 तक आयोजित होगा।
