
मेरठ। हाईकोर्ट के आदेश पर मेरठ जोन के सभी सातों जनपदों में पुलिस ने जाति लिखे होर्डिंग, पोस्टर और वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान मेरठ जोन पुलिस ने 117 होर्डिंग, पोस्टर और 761 वाहनों से जाति सूचक चिन्ह हटवाए हैं। एडीजी भानु भास्कर ने बताया कि सभी जनपदों में यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। एडीजी के अनुसार, मेरठ जिले में 32 होर्डिंग, 24 पोस्टर, 22 चिह्न हटवाए गए।
मेरठ के अलावा बुलंदशहर, बागपत, हापुड़, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली जनपदों में भी सार्वजनिक स्थानों पर जाति आधारित संकेतों और होर्डिंग्स, पोस्टर और वाहनों साईनेज हटवाए गए है। सहारनपुर रेंज में सबसे अधिक 565 वाहनों से चिन्ह उतरवाए गए है, जबकि मेरठ रेंज के 196 वाहनों से जाति लिखे चिन्ह उतरवाए गए हैं।