
•नेताओं और अधिकारियों के झूठे आश्वासनों से आजिज आ चुके हैं लोग।
•जनपद मुख्यालय स्थित बिधियानी रोड का मामला।
केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। जनपद मुख्यालय खलीलाबाद स्थित नगरपालिका परिषद खलीलाबाद के तितौवा रेलवे क्रासिंग से रेलवे स्टेशन होते हुए बिधियानी मोड़ पर मुखलिसपुर रोड से जोड़ने वाली मुख्य सड़क की बदहाली पर नेताओं और अधिकारियों द्वारा लगातार दिये जा रहे झूठे आश्वासनों से आजिज आकर मुहल्ले वासियों ने सामाजिक कार्यकर्ता गोरखनाथ मिश्र, छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष सौरभ सिंह व गोलू वर्मा के नेतृत्व में अनोखा प्रदर्शन किया। दर्जनों युवाओं और बुजुर्गों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय के सामने शंख बजाकर और पानी से भरे सड़क के गड्ढे में स्नान करके अपना विरोध दर्ज कराया।
बताते चलें कि जनप्रतिनिधियों और जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता के चलते यह सड़क और जल निकासी की नालियों की हालत बेहद जर्जर हो चुकी है। इसकी मरम्मत और नव निर्माण को लेकर पिछले लगभग 7 महीनों से आंदोलनरत युवाओं ने आज टूटी हुई सड़क पर बैठकर स्नान करके तथा शंख बजाकर एक अनोखा विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क के निर्माण की मांग किया। मांगें शीघ्र पूरी नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दिया।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता गोरखनाथ मिश्र ने बताया कि यह सड़क नेताओं के आपसी खींचतान का शिकार बन चुकी है। स्थानीय जनप्रतिनिधि एक दूसरे पर दोषारोपण करके अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रहे हैं। जनप्रतिनिधियों द्वारा बार-बार आश्वासन दिया गया कि शीघ्र ही सड़क का निर्माण शुरू कराया जाएगा लेकिन आठ महीने की प्रतीक्षा के बाद भी कोई ठोस पहल दिखाई नहीं दे रही है।
उन्होंने बताया कि इस सड़क के निर्माण को लेकर नगरपालिका अध्यक्ष, सदर विधायक, जिले की प्रभारी मंत्री, नगर विकास मंत्री को मांगपत्र सौंप चुके हैं। इसके साथ ही आईजीआईएमएस के माध्यम से मुख्यमंत्री कार्यालय पर भी शिकायत दर्ज करा चुके हैं। लेकिन कहीं से कोई सकारात्मक पहल दिखाई नहीं दे रही है।
समाजसेवी विवेक वर्मा “गोलू” और छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष सौरभ सिंह ने बताया कि खलीलाबाद नगरपालिका परिषद के अन्तर्गत स्थित यह सड़क विधियानी मोड़ से स्टेशन रोड होते हुए तितौवा रेलवे क्रासिंग तक लगभग तीन किलोमीटर की एरिया में है। विधियानी मोड़ से जनपद के धनघटा तहसील तथा गैर जनपदों अंबेडकरनगर और आजमगढ़ के यात्री इसी सड़क से होकर गुजरते हैं और रेलवे स्टेशन खलीलाबाद तक पहुंचने का भी यही मुख्य मार्ग है। इस सड़क पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं और बरसात के मौसम में सड़क के अगल बगल रहने वाले लोगों का जीना दुश्वार हो जाता है।
उक्त सड़क को दुरुस्त कराने के लिए नगर पालिका परिषद खलीलाबाद के अधिशासी अधिकारी, जिलाधिकारी समेत अन्य जिम्मेदार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन कई महीने बीत गए और आज तक सड़क का पुनरुद्धार नहीं हुआ। नगरवासियों को पिछले कई महीनों से लालीपाप दिया जा रहा है। उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों को चेताया है कि यदि इस सड़क की समस्या का उचित समाधान जल्द नहीं निकाला गया तो वे हजारों लोगों के साथ बृहद आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
बताते चलें कि जनपद सृजन के पहले से ही खलीलाबाद को नगर पालिका का दर्जा मिला हुआ है। पहले नगर पालिका परिषद खलीलाबाद का क्षेत्र सीमित था लेकिन इस समय शहर कुल 25 वार्डों में विभाजित है। नगर पालिका परिषद खलीलाबाद के अधिकांश हिस्सों में टूटी नालियां और टूटी हुई सड़कें यहां की पहचान बन चुकी हैं। जिसकी मरम्मत को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों के कानों पर भी जूं तक नहीं रेंग रहा है। बिधियानी मोड़ से तितौवा रेलवे क्रासिंग को जोड़ने वाली सड़क पर ही युवाओं और नगरवासियों द्वारा लगभग दो महीने पूर्व धान की रोपाई करके विरोध प्रदर्शन किया गया था। जिसको लेकर नगर पालिका परिषद खलीलाबाद की काफी किरकिरी हुई थी। सड़क निर्माण के नाम पर बची खुची सड़क को भी उखाड़कर गिट्टी डलवाकर कुछ दूरी तक पैचिंग करवा दिया गया था। जिस पर अब मात्र गिट्टियां ही बची हुई हैं और इस सड़क पर चलना दूभर हो गया है।
यही हाल खलीलाबाद के बैंक चौराहे से लेकर नेदुला चौराहा स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग तक जाने वाली सड़क की भी हो गयी है। नाला निर्माण के चक्कर में सड़क को उखाड़ दिया गया है। नाले का निर्माण तो हो गया लेकिन सड़क पर गिट्टियां ही बिखरी पड़ी हैं। इस रास्ते से होकर जिलाधिकारी कार्यालय, विकास भवन, जिला चिकित्सालय, जिला न्यायालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय समेत अन्य स्थानों पर लोग आते जाते हैं।
इस विरोध प्रदर्शन के दौरान जय प्रकाश ओझा, महेश जायसवाल, पंकज श्रीवास्तव, श्याम सिंह, शुभम् राय, विवेक श्रीवास्तव, गणेश यादव, अनुराग धारिया, गौरव, शहबान, अनुराग यादव, ऋषि, पंकज यादव, सत्यम, रवि यादव, सत्यम यादव समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।