
रिपोर्ट: अभिनव अग्रवाल।
झालू। नगर के निकटवर्ती ग्राम खारी से धर्मपुरा रोड पर स्थित प्राचीन स्वंयभू झारखंडी शिव मंदिर पर श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को,भक्तों ने भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग पर जल चढ़ाया।
सोमवार की सुबह कस्बा झालू के निकटवर्ती ग्राम खारी से धर्मपुरा रोड पर स्थित प्राचीन स्वंयभू झारखंडी शिव मंदिर पर श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को शिव भक्त पूरे हर्षोल्लास व उत्साह के साथ दिखाई दिये। शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए शिव भक्तों ने श्रद्धापूर्वक शिवलिंग पर चल चढ़ाया तथा सुख समृद्धि की कामना की।
मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष सूरज सिंह ने बताया कि श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को सुबह 4:00 बजे से ही शिव भक्तों ने भगवान शिव का पूजन व जलाभिषेक करना शुरू कर दिया। मंदिर में करीब हजारों की तादाद में शिव भक्तों ने श्रद्धापूर्वक शिवलिंग पर जल चढ़ाया और भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया है।