
केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोविंदगंज में चल रहे समर कैंप के तीसरे दिन भी बच्चों का उत्साह देखने लायक रहा। शुक्रवार की सुबह विद्यार्थियों ने हमेशा की तरह दिन की शुरुआत योग और व्यायाम से की, जिससे उनका मन और शरीर तरोताजा हो गया।
इसके पश्चात कैंप में रचनात्मक गतिविधियों की शुरुआत हुई। इस दिन बच्चों को रंगोली और मिट्टी कला जैसी पारंपरिक कलाओं से परिचित कराया गया। छात्रों ने विभिन्न रंगों से आकर्षक रंगोलियाँ बनाईं, जिनमें भारतीय सांस्कृतिक प्रतीकों की झलक देखने को मिली। वहीं, मिट्टी कला के सत्र में बच्चों ने अपने हाथों से छोटे-छोटे बर्तन, खिलौने और मूर्तियाँ बनाकर अपनी कल्पनाओं को आकार दिया।
शिविर का संचालन कर रहे नोडल शिक्षक श्री उमाशंकर वर्मा व अजय कुमार ने कहा, “इन गतिविधियों से छात्रों की एकाग्रता, रचनात्मकता और सौंदर्यबोध का विकास होता है।”
प्रधानाचार्य श्री धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बच्चों की कलाकृतियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अभ्यास उनके भीतर आत्म-विश्वास और हुनर को निखारते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में शिविर में कैरियर गाइडेन्स की विभिन्न गतिविधियां, डाक्टर अथवा रेडक्रास अथवा स्काउट गाइड के माध्यम से बेसिक लाइफ सपोर्ट, सी०पी०आर० एवं आकस्मिक उपचार में काम आने वाली दवाइयों की जानकारी, कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी हेतु कम्प्यूटर पार्ट, टूल्स, टाइपिंग, वीडियों एडिटिंग,निकटतम बैक, पोस्ट आफिस, तहसील, थाना के अधिकारियों को आमंत्रित कर सम्बन्धित कार्यालयों में होने वाले कार्यों, प्रार्थना पत्र की ड्राफ्टिंग एवं साइबर सुरक्षा की जानकारी, आईस ब्रेकर, विद्यालय परिसर में किचन गार्डेन एवं आरोग्य वाटिका बनवाना, पौधो की देखभाल-निराई, सिचाई आदि सिखाना, विज्ञान मॉडल, भाषण और सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसी अनेक गतिविधियाँ प्रस्तावित हैं। समर कैंप में अजय
विद्यालय परिसर बच्चों की रचनात्मक ऊर्जा और हर्षोल्लास से सराबोर नजर आया। समर कैंप न केवल उनके लिए मनोरंजन का माध्यम बन रहा है, बल्कि यह गर्मी की छुट्टियों में उन्हें कुछ नया सीखने का प्रेरक मंच भी प्रदान कर रहा है।
—