
बस्ती। ज्येष्ठ मास के तीसरे बड़े मंगलवार के शुभ अवसर पर सदर ब्लॉक अंतर्गत महसो चौराहे के पास सिंह मोबाइल शॉप का शुभ उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम की शुरुआत हनुमान जी के चित्र पर पुष्प अर्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस अवसर पर राजमणि सिंह, विशाल सिंह एवं शिव प्रताप सिंह ने विधिवत पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
भंडारे में स्थानीय लोगों ने श्रद्धा पूर्वक प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर तेज प्रताप सिंह, विवेक सिंह, विधाता श्रीवास्तव, दीपांशु पाल, अनमोल श्रीवास्तव, राजन सिंह, अम्बुज श्रीवास्तव, अमन सिंह, शिवम् सिंह, शिवराम सहित तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। भक्तिभाव और उत्साह से परिपूर्ण इस आयोजन ने सामाजिक समरसता और श्रद्धा की भावना को और भी प्रगाढ़ किया।