
रिपोर्ट: अभिनव अग्रवाल।
नजीबाबाद। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर क्षेत्र के ग्राम अलावलपुर नैनू में सोशल मीडिया पर एनवायरमेंटल बॉय के नाम से प्रसिद्ध तुषार शर्मा और अनुज शर्मा ने समाजसेवी अभिनव अग्रवाल एडवोकेट एवं ग्राम वासियों के सहित मिलकर विभिन्न प्रकार के 100 से अधिक पेड़ लगाये।



एनवायरमेंटल बॉय तुषार शर्मा और अनुज शर्मा ने बताया कि वह पिछले 21 दिनों से निस्वार्थ भाव से वृक्षारोपण कर रहे हैं और उन्होंने अब तक विभिन्न प्रकार के 250 से अधिक पेड़ों का वृक्षारोपण अपने गांव में कर दिया है । उन्होंने बताया कि प्राकृतिक संसाधनों के दोहन से प्रकृति और मानव जीवन खतरे में है। इसे देखते हुए हम सब पौधे लगाएं और उन्हें पेड़ बनने तक संरक्षण दें। पर्यावरण से हम जीवित हैं। अगर पर्यावरण नहीं होगा तो हम भी नहीं होंगे। एनवायरमेंटल बॉय ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी अभिनव अग्रवाल एडवोकेट ने एनवायरमेंटल बॉय तुषार शर्मा और अनुज शर्मा के द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना की और कहा की हम सभी को मिलकर वृक्षारोपण करना चाहिए और पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए अपनी जिम्मेदारी को समझनी चाहिए और उन्होंने सभी से एनवायरमेंटल बॉय के द्वारा किए जा रहे वृक्षारोपण कार्य में उनका सहयोग करने की अपील की।
इस अवसर पर डॉक्टर कलवा विश्वकर्मा, रंजन राजपूत, आकाश चौधरी, दिशांत, अनिवेश, मनी, राघव, हिमांशु, अक्षय, नरेंद्र, पतराम, आयुष, देवाशीष, दिव्यांश, राहुल, दिव्यांशु, अंकुश, कार्तिक आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे।