
Oplus_131072
आजमगढ़। जनपद के अतरौलिया थाना अंतर्गत ग्राम कांतालपुर निवासी जमील अहमद पुत्र अब्दुल रहमान ने दिनांक 8.1.2025 को थाने पर लिखित प्रार्थना पत्र में बताया कि मस्जिद में रखे तीन एमप्लीफायर को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है प्रार्थना पत्र के आधार पर थाने में मुकदमा संख्या 6/25 धारा 305बीएन एस दर्ज करते हुए विवेचना उपनिरीक्षक विनय कुमार यादव द्वारा की जा रही है। विवेचना के दौरान ही समान बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2)बीएन एस की बढ़ोतरी की गई। गुड्डू पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी कोट मोहल्ला बाज बहादुर मकान नंबर 122 थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ का नाम आया। उप निरीक्षक विनय कुमार यादव ने अपने हमराहियों के साथ अभियुक्त को भोराजपुर कला हाईवे पर पुल के पहले लिंक रोड के सामने से समय करीब 4:10 पर 3 एमप्लीफायर के साथ गिरफ्तार कर लिया और चालान माननीय न्यायालय कर दिया।