•आम जनता द्वारा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा कराये गए कार्यों की सराहना की गई।
केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। जनपद में बघौली विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत बालूशासन में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सत्य प्रकाश राय उर्फ पिंटू राय द्वारा ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यों का दो दिवसीय स्थलीय व भौतिक सत्यापन करने के बाद सोशल आडिट टीम द्वारा खुली बैठक का आयोजन किया गया। जहां ग्रामीणों की उपस्थित में बीआरपी संत देव शुक्ला के नेतृत्व में आई सोशल ऑडिट टीम ने बिंदुवार ग्राम पंचायत में प्रधान प्रतिनिधि द्वारा कराए गए कार्यों का लेखा-जोखा पंचायत भवन कार्यालय बालुशासन में खुली बैठक में चर्चा के लिए रखा गया। बताते चलें कि ग्राम पंचायत में प्रधान द्वारा कराए गए कार्यों की आम जनता द्वारा सहमत प्रदान की गई और प्रधान के कार्यों को लेकर बैठक रूपी सदन में लोगों द्वारा आभार प्रकट किया गया।
इस दौरान ग्रामीणों ने रोजगार सेवक प्रदीप पांडे के मार्गदर्शन में अपने ग्राम पंचायत में कार्य करते विकास के लिए अग्रणी भूमिका अदा करने की बात कही गई। इस मौके पर कुछ समस्याएं मनरेगा मजदूरी को लेकर मजदूरों द्वारा उठाया गया। मजदूरों द्वारा बताया गया कि शासन ने जो मजदूरी निर्धारित की है उससे हम मजदूरों के पेट पर चलाने के लिए बड़ी दुश्वारियां का सामना करना पड़ता है। ऐसे में हम ऑडिट टीम के माध्यम से शासन को यह बताना चाहेंगे कि हम लोगों की मजदूरी और श्रम को देखते हुए मजदूरी बढ़ाई जाए।
