सुल्तानपुर। आज़ाद समाज सेवा समिति द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वी जयंती के अवसर पर मेडिकल कॉलेज स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन कर संस्था के 48 पदाधिकारियों द्वारा रक्तदान महादान कर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को अपनी श्रदांजलि अर्पित की।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवी करतार केशव यादव द्वारा मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर शलिल श्रीवास्तव मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर. के मिश्रा ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर संजय सिंह वरिष्ठ चिकित्सक एस. के गोयल की उपस्थिति में किया गया तथा उपरोक्त अतिथियों द्वारा रक्तदानियों को प्रशस्ति पत्र भी वितरित किया गया।
कार्यक्रम में रक्तदानियों का उत्साह वर्धन करने हेतु संस्था संस्थापक व राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी करतार केशव यादव ने कहा कि देश को आज़ाद कराने वाले वीर सपूतों की स्मृति में रक्तदान जैसे कार्यक्रम का जो आयोजन आज़ाद समाज सेवा समिति द्वारा किया गया है जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सलिल श्रीवास्तव ने कहा कि रक्तदान दुनिया का सबसे बड़ा दान कहा जाता है क्योंकि रक्तदान करने से रक्तदानी को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होता बल्कि वह स्वस्थ रहता है और दूसरी तरफ जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे मरीज की जान बचाई जाती है।
संस्था अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस देश के ऐसे वीर महान सपूत थे जिन्होंने देश को आज़ाद कराने के लिए अपना सबकुछ न्योछावर कर दिया हमें उनके सपनों को पूरा करने के लिए देश मे एकता और अखंडता बनाये रखना ही इस महान सपूत को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
रक्तदानियों में प्रमुख रूप से मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर राघवेंद्र सोनकर, डॉक्टर मनीष श्रीवास्तव, डॉक्टर नीरज सिंह,डॉक्टर एस. के तिवारी, रजनी सिंह, विनय सिंह, मोईदअहमद, शरदत्रिपाठी, शुशीलत्रिपाठी, प्रवीण, श्याम शंकर, पवन शर्मा, जितेंद्र सिंह, कुलदीप कुमार,अमित शर्मा, रंजीत कुमार सहित कुल 48 लोगों ने रक्तदान महादान कर नेताजी को अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था उपाध्यक्ष बब्लू सिंह प्रधान, ओम प्रकाश गौड़, मयंक पांडेय, आलोक निषाद, विनोद पांडेय, मकसूद अंसारी, विक्रम जायसवाल, दीपक सिंह, शमशाद अहमद, अरविंद यादव आदि का सराहनीय योगदान रहा।
