
हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।
हरिद्वार। विश्वविख्यात तीर्थनगरी हरिद्वार में गणेश महोत्सव के उपलक्ष्य में श्री प्राचीन हनुमान मंदिर, हनुमान घाट पर गणपति परिवार संघ की ओर से भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में भक्ति स्वर हरिद्वार समूह के संचालक मुरारी लाल गुप्ता ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी, जिनसे वातावरण भक्तिमय हो उठा और श्रद्धालु भावविभोर हो गए। साथ ही राधा-कृष्ण की मनमोहक झांकियों सहित अन्य आकर्षक झांकियां भी प्रस्तुत की गईं। श्रद्धालुओं ने भजनों के साथ झांकियों का आनंद लिया और अंत में प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर श्री प्राचीन हनुमान मंदिर के महंत श्री रवि पुरी जी महाराज, अंकित पुरी, मुरारी लाल गुप्ता, संजू यादव, विकास बंगाली, नितिन गुप्ता, बिंदल गुप्ता, हिमांशु गुप्ता सहित बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।