सुलतानपुर। डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या के द्वारा आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत बुधवार को गनपत सहाय पी.जी. कॉलेज सुल्तानपुर में महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ ओम प्रकाश पाण्डेय बजरंगी के मार्गदर्शन और महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अंग्रेज सिंह राणा के नेतृत्व में योग मैराथन दौड़ का आयोजन पयागीपुर स्थित महाविद्यालय के मुख्य परिसर में किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य और मुख्य महाविद्यालय प्रभारी प्रो. मो. शाहिद द्वारा हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ की शुरुआत की गई। प्राचार्य द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि एक विद्यार्थी को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए योग को अपने जीवन शैली में शामिल करना आवश्यक है।
कार्यक्रम संयोजिका प्रो. गीता त्रिपाठी द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। बी.पी. एड विभाग के डॉ रवीन्द्र शुक्ला, डॉ विक्रमादित्य यादव ने विशेष सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर प्रो. शक्ति सिंह, प्रो. नीलम तिवारी, प्रो. मनोज मिश्रा, डॉ संध्या श्रीवास्तव,अरविंद द्विवेदी, डॉ अजय कुमार मिश्रा,डॉ विष्णु रहे।
