
केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। खलीलाबाद विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत भगता में मंगलवार को नाग पंचमी के शुभ अवसर पर परंपरागत कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। यह आयोजन समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता लालचंद यादव के संयोजन में संपन्न हुआ।


कार्यक्रम का शुभारंभ दूर-दराज से पधारे क्षेत्रीय पहलवानों के हाथ मिलवाकर किया गया। आयोजन में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे और उत्साहपूर्वक मुकाबलों का आनंद लिया।
बताते चलें कि इस परंपरागत कुश्ती दंगल की शुरुआत खलीलाबाद के पूर्व लोकप्रिय सांसद भालचंद्र यादव द्वारा की गई थी। उनकी इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए उनके बड़े भाई और पी.डी.ए. किसान यूनियन के पूर्वांचल प्रभारी लालचंद यादव द्वारा प्रतिवर्ष नाग पंचमी के दिन यह आयोजन कराया जाता है।
लालचंद यादव ने कहा कि “ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार के पारंपरिक खेलों के आयोजन से समाज में आपसी भाईचारे और प्रेम संबंधों को बल मिलता है। यह हमारी संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है, जिसे आगे भी निरंतर बनाए रखा जाएगा।”