
केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। शहर के प्रतिष्ठित महारानी समय माता मंदिर में सप्तमी तिथि, 4 अप्रैल 2025 (शुक्रवार) को माता जी की चौकी का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन श्री स्वामी जी महारानी सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि प्राचीन काल में स्थापित इस मंदिर में माता रानी की कृपा भक्तों पर निरंतर बनी हुई है। इसी श्रद्धा और आस्था के क्रम में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में भोजपुरी भजन गायक गोरखनाथ मिश्रा माता की महिमा में भजन प्रस्तुत करेंगे।

समस्त श्रद्धालु भक्तों से आग्रह है कि वे इस पावन अवसर पर माता के दरबार में उपस्थित होकर आशीर्वाद प्राप्त करें।