लखनऊ। अति विशिष्ट सुरक्षा व्यवस्था में तैनात एक पीएसी जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मामला 18 दिसंबर 2025 की सायं उस समय सामने आया, जब थाना क्षेत्र में तैनात पुलिस को सूचना मिली कि वीआईपी सुरक्षा (गार्द ड्यूटी) में लगे एक पीएसी जवान की मृत्यु हो गई है। सूचना मिलते ही थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू की।
पुलिस जांच में मृतक की पहचान आरक्षी गुलजार अली के रूप में हुई, जो थाना बुढ़ाना, जनपद मुजफ्फरनगर के निवासी थे। उनकी उम्र करीब 30 वर्ष बताई गई है। गुलजार अली 49वीं बटालियन पीएसी गौतमबुद्ध नगर में तैनात थे और वर्तमान में वीआईपी सुरक्षा के तहत गार्ड ड्यूटी पर लखनऊ में कार्यरत थे।
पुलिस के अनुसार दिनांक 18 दिसंबर को दोपहर करीब 12 बजे आरक्षी गुलजार अली ने मेस में भोजन किया, जिसके बाद वह गार्ड रूम में अपने स्लीपिंग बेड पर विश्राम करने चले गए। सायं लगभग 4 बजे जब वह ड्यूटी के लिए नहीं उठे तो सहकर्मियों को संदेह हुआ। सहकर्मियों द्वारा गार्ड रूम में जाकर देखा गया, जहां गुलजार अली अपने स्लीपिंग बेड पर अचेत अवस्था में पाए गए।
तत्काल उन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। जवान की अचानक मौत की खबर से पुलिस बल में शोक की लहर दौड़ गई। सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए।घटना के संबंध में थाना हजरतगंज पुलिस द्वारा पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम परीक्षण के लिए केजीएमयू पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल मामले में अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रचलित है और सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।
