
बस्ती। थाना पैकोलिया पुलिस ने खेतों से मोटर और इंजन के पंखे चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी गए सामान सहित बरामदगी कर एक बड़ी सफलता हासिल की है।
प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार यादव व उनकी टीम द्वारा चलाए जा रहे सतर्क अभियान के तहत ग्राम बेलसड़ ऐनपुर मार्ग पर स्थित नहर पुलिया के पास से शुक्रवार को दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान रजनीश उर्फ रियाली (28 वर्ष) और सुनील उर्फ साजन सोनी (22 वर्ष) के रूप में हुई है, जो दोनों बेलसड़ थाना पैकोलिया जनपद बस्ती के निवासी हैं।

पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी गए एक विद्युत मोटर, एक डीजल इंजन का पंखा, छह अदद रिंच, एक लोहे की रॉड और एक टीवीएस स्पोर्ट मोटरसाइकिल बरामद की है, जो चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त की जा रही थी। यह कार्रवाई थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 55/25 धारा 303(3) बीएनएस के तहत की गई है। पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्यवाही प्रचलित है। पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की स्थानीय नागरिकों ने सराहना की है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक पैकोलिया धर्मेंद्र कुमार यादव, चौकी प्रभारी मुसहा उपनिरीक्षक अवधराज, कांस्टेबल नवीन बरनवाल, रामपुकार गिरि और संगम प्रजापति शामिल रहे।