
नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। भारत ने सिंधु जल संधि से हटने के साथ-साथ पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा भी रद्द कर दिए हैं। सरकार ने साफ किया है कि पाकिस्तान से आए नागरिकों के पास आज यानी 27 अप्रैल तक भारत छोड़ने का अंतिम मौका है।
सीसीएस (कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी) बैठक के बाद भारत सरकार ने निर्णय लिया था कि पाक नागरिकों के अल्पकालिक वीजा को 27 अप्रैल से अमान्य माना जाएगा। इस फैसले के तहत राज्य सरकारें अपने-अपने इलाकों में पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर उन्हें वापस भेजने की प्रक्रिया में लगी हैं।
पाकिस्तान में फंसे भारतीय नागरिक भी तेजी से स्वदेश लौट रहे हैं। पिछले तीन दिनों में अटारी-वाघा बॉर्डर के जरिए 450 से अधिक भारतीय भारत वापस आ चुके हैं। साथ ही पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में ब्रॉडकास्टिंग के लिए काम कर रहे 23 भारतीय कर्मचारी भी लौट आए हैं।
दिल्ली सरकार की अपील
दिल्ली के गृह मंत्री आशीष सूद ने नागरिकों से आग्रह किया है कि अगर कोई पाकिस्तानी नागरिक उनके इलाके में रह रहा है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। मेडिकल वीजा पर आए पाकिस्तानी नागरिकों को 29 अप्रैल तक भारत में रहने की अनुमति दी गई है।