
बस्ती। थाना परसरामपुर पुलिस ने मंगलवार सुबह एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म के आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरुद्ध POCSO एक्ट सहित भारतीय दंड संहिता की धाराओं में मुकदमा दर्ज था।
पुलिस के अनुसार, आरोपी सुशील विश्वकर्मा पुत्र विनोद विश्वकर्मा उर्फ सच्चऊ, निवासी गांव गुनदुनपुर, थाना परसरामपुर, जनपद बस्ती, के विरुद्ध मु.अ.सं. 223/2025, धारा 74, 65(1), 351(2) BNS व 3/4 POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज है।
रात्रि चेकिंग अभियान के दौरान 22 जुलाई की सुबह करीब 5:45 बजे, परसरामपुर पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही जारी है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में संवेदनशील अपराधों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक झारखंडेय पांडेय, हेड कांस्टेबल राघवेंद्र दुबे, कांस्टेबल पंकज कुशवाहा तथा कांस्टेबल आनंद यादव शामिल रहे।