
बस्ती। महसो–जमराव मार्ग पर हल्की सी बरसात होते ही सड़क पर जलजमाव हो जाता है, जिससे स्थानीय लोगों और राहगीरों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
क्षेत्र के बबलू कनौजिया, ओम ठाकुर, श्रीकांत, अंगद, धुनमुन माली, बबलू गुप्ता, कमलेश, रामचरण समेत तमाम लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं, जिसके कारण आवागमन बेहद कठिन हो गया है।
बरसात के मौसम में समस्या और बढ़ जाती है। हल्की बारिश में ही गड्ढों में पानी भर जाता है, जिससे लोगों को अंदाजा नहीं हो पाता और मोटरसाइकिल, साइकिल या पैदल चलने वाले गिरकर चोटिल हो जाते हैं। बच्चे जब स्कूल जाते हैं तो उनके साथ हादसे का खतरा और भी अधिक रहता है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग की मरम्मत व जलनिकासी की समस्या को लेकर कई बार ग्राम प्रधान व प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।