
बस्ती। सदर तहसील क्षेत्र अंतर्गत पाकरडाड-बनकटवा मार्ग की जर्जर स्थिति ने स्थानीय निवासियों का जीना दूभर कर दिया है। यह सड़क अब इतनी खराब हो चुकी है कि उस पर मोटरगाड़ी चलाना तो दूर, पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों लोगों का आना-जाना होता है, जिसमें बच्चे, बुजुर्ग और मरीज शामिल हैं।
इस मार्ग पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक विद्यालय, जूनियर हाई स्कूल और इंटर कॉलेज जैसे महत्वपूर्ण शैक्षणिक एवं चिकित्सा संस्थान स्थित हैं, जिससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विशेषकर बरसात के मौसम में सड़क के बीचों-बीच जलभराव हो जाता है, जिससे फिसलन के कारण बच्चे और बुजुर्ग गिरकर चोटिल हो जाते हैं।
स्थानीय नागरिकों अशोक सिंह, शिवराम, राम जीत, शिव प्रताप सिंह, राम कंथ, राजन सिंह, अंबुज श्रीवास्तव, राम रूप, अनमोल श्रीवास्तव, विवेक प्रजापति, विधाता श्रीवास्तव, नरसिंह, शिवकुमार प्रजापति और रंकज श्रीवास्तव ने बताया कि इस गंभीर समस्या को लेकर कई बार क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और संबंधित अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन हर बार केवल आश्वासन ही मिला। कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस सड़क की मरम्मत कराई जाए, ताकि राहगीरों को राहत मिल सके और किसी बड़े हादसे से पहले स्थिति को सुधारा जा सके।