•उपजिलाधिकारी गामिनी सिंगला व क्षेत्राधिकारी अब्दुस सलाम खान की अध्यक्षता में हुई बैठक।
लंभुआ, सुलतानपुर। आगामी दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर कोतवाली लंभुआ परिसर में शांति एवं सुव्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गामिनी सिंगला एवं क्षेत्राधिकारी अब्दुस सलाम खान ने की।
इस दौरान नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों की दुर्गा पूजा समितियों के सदस्य तथा पांडाल आयोजक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। बैठक में उत्सव के दौरान शांति, सौहार्द और नियमों के पालन पर विशेष चर्चा हुई।
उपजिलाधिकारी गामिनी सिंगला ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सभी आयोजक उत्सव को सफल बनाने में सहयोग करें। उन्होंने यह भी कहा कि आयोजन निर्बाध एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होना चाहिए।
क्षेत्राधिकारी अब्दुस सलाम खान ने आयोजकों से अपील की कि पंडाल और मेले का आयोजन नियम-संगत ढंग से किया जाए, जिससे किसी भी आमजन को असुविधा न हो।
बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष अवनीश सिंह अंगद, तहसीलदार प्रांजल त्रिपाठी, नायब तहसीलदार अभय राजपाल, राजस्व विभाग की टीम, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार राय और पुलिस बल मौजूद रहा। अधिकारियों ने सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि दुर्गा पूजा उत्सव बिना किसी विवाद या अव्यवस्था के सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सके। बैठक का मुख्य उद्देश्य सामुदायिक सहयोग और शांति बनाए रखना रहा।
