
हरिद्वार। धनतेरस पर धर्मनगरी के बाजारों में बंपर भीड़ उमड़ी। यातायात व्यवस्था चाक चौबंद करने के लिए जगह-जगह पुलिसकर्मी मुस्तैद रहे। यातायात प्लान का पालन कराते हुए ज्वालापुर के बाजार में चौपहिया वाहनों की एंट्री बंद रही। लोग बड़ी संख्या में खरीदारी के लिए बाजारों में पहुंचे। यातायात प्लान लागू होने के चलते जाम का ज्यादा असर नजर नहीं आया।
धनतेरस पर बर्तन की दुकानों और ज्वैलर्स शोरूम पर खरीदारों की भीड़ रहती है। उपनगरी ज्वालापुर के बाजारों में कई दिन से चहल पहल है। धनतेरस से ज्यादा भीड़ उमडऩे की संभावना को देखते हुए यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यातायात प्लान बनाया गया।