
•गोरखपुर के सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने सदैव आपसी भाईचारे और सद्भावना का पैगाम दिया-मिन्नत गोरखपुरी
केके मिश्रा संवाददाता।
गोरखपुर। गोरखपुर सांसद रवि किशन शुक्ला को विभिन्न सामाजिक संगठनों जैसे की वी.फार.एस. फाउंडेशन व गोरखपुर लिटरेरी सोसायटी तथा दिव्यांग विकास मंच एवं अखिल भारतीय दलित महासभा और ससुराल योद्धा विकास मंच एवं पर्यावरण क्रांति मित्र ट्रस्ट के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद जमशेद जिद्दी,अजीम सलमानी व मिन्नत गोरखपुरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने गोरखपुर शहर के सुप्रसिद्ध एवं लोकप्रिय सांसद व सुप्रसिद्ध अभिनेता रवि किशन शुक्ला को ईद के मुबारक मौके पर पुष्पगुच्छ देकर के ईद के मुबारकबाद पेश की।

साथ ही साथ मिन्नत गोरखपुरी के नेतृत्व में कुछ दिन पूर्व आईफा अवार्ड मिलने के लिए दुशाला भेंट करके सदर सांसद जी को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मिन्नत गोरखपुरी ने कहा कि रवि किशन शुक्ला गोरखपुर में सदैव आपसी भाईचारे सद्भावना का पैगाम देते हैं।
वहीं जमशेद जिद्दी ने कहा कि जिस तरह से गोरखपुर शहर का विकास हो रहा है वह हम सब के लिए गर्व की बात है। अजीम सलमानी ने अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद व्यापित किया।
इस अवसर पर हाफिज मुजीबुर रहमान राधेश्याम सेहरा, मो.सिराज सानू,समीर तनवीर अहमद सिद्दीकी (शब्बू) गौतम गोरखपुरी, शाइस्ता खान आदि मौजूद रहे।