समझाइश और काउंसलिंग से टूटा परिवार फिर से हुआ एकजुट।
बस्ती। सर्किल रूधौली स्थित पिंक बूथ/परिवार परामर्श केंद्र ने एक बार फिर सामाजिक समरसता और पारिवारिक सौहार्द का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। केंद्र की टीम ने आपसी मतभेदों के कारण काफी दिनों से अलग रह रहे दंपति को समझा-बुझाकर पुनः साथ रहने के लिए रजामंद करा लिया।
प्रभारी पिंक बूथ सरोज माला और परामर्शदाता सुशांत पांडेय के नेतृत्व में टीम ने पति-पत्नी के विवाद को संवेदनशीलता से समझते हुए विस्तृत काउंसलिंग की। मामला कौशकी पत्नी दीपक शर्मा, ग्राम बजहा, थाना रूधौली से संबंधित था, जिन्होंने आपसी मनमुटाव एवं पारिवारिक विवाद के चलते शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत के आधार पर दोनों पक्षों- पति, पत्नी एवं उनके परिजनों को पिंक बूथ पर बुलाया गया। टीम ने धैर्यपूर्वक उनकी समस्याएँ सुनीं और समाधान की दिशा में मार्गदर्शन दिया। कई दौर की काउंसलिंग और समझाइश के बाद दोनों ने आपसी मतभेद भुलाकर फिर से साथ रहने पर सहमति जताई।
केंद्र के हस्तक्षेप से टूट रहा परिवार दोबारा एकजुट हुआ, जिससे पूरे परिवार में खुशी का माहौल बना। पिंक बूथ/परिवार परामर्श केंद्र ने इस प्रकरण का सफलतापूर्वक निस्तारण किया।
यह प्रयास साबित करता है कि संवेदनशील संवाद, काउंसलिंग और सकारात्मक पहल से अनेक पारिवारिक विवादों को सुलझाया जा सकता है।
