लखनऊ। राजधानी स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), अलीगंज में 05 अगस्त 2025 को एक दिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष रोजगार मेले में देश की चार प्रमुख कंपनियाँ प्रतिभाग कर रही हैं, जो योग्य युवाओं को विभिन्न पदों पर चयनित करेंगी। संस्थान के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि यह प्लेसमेंट ड्राइव युवाओं को नौकरी के बेहतरीन अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में एक सार्थक पहल है।
उन्होंने बताया कि इस ड्राइव में Vacmet India Ltd. (मथुरा), Shriram Pistons and Rings Ltd. (भिवाड़ी, राजस्थान), B-ABLE Foundation (Dr. Lal Pathlabs) तथा Shriram Life Insurance (लखनऊ) जैसी प्रतिष्ठित कंपनियाँ हिस्सा लेंगी।Vacmet India Ltd. में आईटीआई पास (फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन आदि ट्रेड) 18 से 24 वर्ष आयु वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को जूनियर एसोसिएट पद पर चयनित किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण अवधि में ₹11,500 मासिक वेतन और दीपावली बोनस ₹617 मिलेगा, जबकि प्रशिक्षण के बाद ₹18,796 प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
Shriram Pistons and Rings Ltd. में 12वीं (PCM) अथवा आईटीआई (NCVT/SCVT) पास पुरुष अभ्यर्थियों को ऑपरेटर पद पर नियुक्त किया जाएगा। आयु सीमा 18 से 30 वर्ष है। आईटीआई पास अभ्यर्थियों को ₹13,513 तथा 12वीं पास को ₹13,213 मासिक वेतन मिलेगा। इस कंपनी में कुल 200 पदों पर चयन किया जाएगा।B-ABLE Foundation (Dr. Lal Pathlabs) में 12वीं विज्ञान वर्ग से उत्तीर्ण 18 से 30 वर्ष आयु के पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों को फील्ड फ्लेबोटोमिस्ट पद पर नियुक्त किया जाएगा। वेतन ₹10,000 से ₹15,000 तक निर्धारित है। कुल 10 पद हैं।
Shriram Life Insurance, लखनऊ द्वारा विकास अधिकारी के 50 पदों पर 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। शैक्षिक योग्यता 12वीं अथवा स्नातक रखी गई है। वेतन ₹18,000 प्रतिमाह निर्धारित है।
आईटीआई अलीगंज के प्लेसमेंट अधिकारी एम.ए. खान ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी 5 अगस्त को प्रातः समय से संस्थान में उपस्थित हों। प्रतिभागियों को अपने शैक्षिक प्रमाण-पत्र, बायोडाटा तथा पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना आवश्यक होगा।यह प्लेसमेंट ड्राइव न केवल तकनीकी रूप से प्रशिक्षित युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है, बल्कि यह प्रदेश में रोजगार सृजन की दिशा में सरकार और औद्योगिक क्षेत्र के सामूहिक प्रयासों का भी उत्कृष्ट उदाहरण है।
————————————-
