
बस्ती। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा पखवाड़ा दिवस मनाया गया। इसी क्रम में सदर विकास खंड की चिलवनिया ग्रामसभा के बनकटवा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में बुधवार को पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का नेतृत्व प्रधान पुत्र रामचंद्र सोनकर, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष (युवा मंच) सुरेश राजभर एवं समाजसेवी मुक्तेश्वरधर दुबे ने किया। इस अवसर पर पाकड़, बरगद, पीपल सहित दर्जनों पौधे लगाए गए।
पौधरोपण कार्यक्रम में महसो मंडल अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी, अमित गौड़, बबलू यादव, विशाल गौड़, उमेश यादव मिथुन, गोपाल जी गौड़, भावी प्रधान पद प्रत्याशी अनुज प्रजापति गोलू, अमरजीत यादव, विवेक प्रजापति, राजू, लल्लू यादव, राम जी चौधरी तथा मोहम्मद इसराइल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।