
बस्ती। रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन, इनर व्हील क्लब हथियागढ़ द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन पर बस्ती स्थित कुष्ठ आश्रम में वृक्षारोपण, सामूहिक भोज का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डीएफओ बस्ती डॉ0 शिरीन रही।



इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बापू के योगदान से देश आजाद हुआ, उन्होंने ऐसे राष्ट्र की बुनियाद रखी जहाँ सभी मिलजुल कर प्रगति कर रहे है। उन्होंने कहा कि आज के दिन वृक्षारोपण, रक्तदान और मरीजों को भोजन कराना उनके स्वप्न के साकार होने जैसा है।
कहा कि आज शास्त्री जी का जन्मदिन है जिन्होंने अपनी सादगी, ईमानदारी और दृढ़ता से भारत में किसान और जवान का सम्मान बढ़ाया। कार्यक्रम की शुरुआत गाँधी जी, शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। इसके पश्चात मरीजों को हमेशा की तरह फल, मिठाई, वस्त्र, दैनिक उपयोग की वस्तुए प्रदान की गई जिसमे रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन इनर व्हील क्लब, रोटरी क्लब ग्रेटर, रोटरी क्लब सेन्ट्रल का सहयोग रहा।
इसी क्रम में रोटरी क्लब बस्ती, मिडटाउन इनर व्हील क्लब द्वारा हथियागढ़ ग्राम सभा में मारवाड़ी युवा मंच के विशेष सहयोग से रक्तदान का कार्यक्रम हुआ। रक्तदान देने वालों में विशाल श्रीवास्तव, अनमोल अग्रवाल, संदीप चौहान, जनार्दन गोस्वामी, धर्मेंद्र कुमार , आशीष श्रीवास्तव, सुमिर, अनिरुद्ध कुमार पाण्डेय, राहुल शुक्ला, किशन गोयल, प्रवीन श्रीवास्तव, अनुराधा सहित 12 यूनिट रक्तदान किया। परिसर में फलदार वृक्ष के पौधे भी लगाए गए जिसमे सभी लोगों को सहयोग रहा।
कार्यक्रम का संचालन मयंक श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर पर रोटरी अध्यक्ष आनंद गोयल, सचिव विवेक अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष महेंद्र सिंह, डॉ के के सिंह, देवेंद्र श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, मनोज अग्रवाल, प्रमोद गाड़िया, डॉडी के गुप्ता, आशीष कुमार, विवेक वर्मा, एल के पांडे, मुनीरूद्दीन, किशन गोयल, सुमीर गोयल, इनरव्हील की अध्यक्ष आशा अग्रवाल, एसडीएम न्यायिक की पत्नी अमृता यादव, मारवाड़ी युवा मंच से अनमोल अग्रवाल, डॉ वी के वर्मा, रेड क्रॉस के चेयरमैन प्रमोद चौधरी, हथियागढ़ ग्राम सभा की प्रधान कुसुम देवी एवं आसपास ग्राम सभा के सैकड़ो लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में आश्रम के सचिव कौशल कुमार त्रिपाठी ने सभी स्वागत किया एवं आभार व्यक्त किया।