
सुल्तानपुर। गनपत सहाय पी.जी. कॉलेज सुल्तानपुर में प्रबंधक डॉ.ओम प्रकाश पाण्डेय ‘बजरंगी’ के दिशानिर्देश में और महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.अंग्रेज सिंह राणा की अध्यक्षता में पर्यावरण को स्वच्छ और सुरक्षित करने के उद्देश्य से शासन द्वारा चलाए जा रहे एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत पयागीपुर स्थित महाविद्यालय परिसर में वृहद स्तर पर पौधरोपण किया गया। जिसमें मुख्य रूप से नीम,पीपल, बरगद, पाकड़, अर्जुन, आम,अमरूद, जामुन के पौधे लगाए गए।
संस्थान के प्राचार्य डॉ (प्रो) अंग्रेज सिंह राणा ने कहा कि हरियाली हमारी पृथ्वी का गहना है। हमारा जीवन इन्हीं से सुरक्षित है। अगर पृथ्वी पर वृक्ष ही नहीं होंगे तो हमें ऑक्सीजन कहां से प्राप्त होगी, और बिना ऑक्सीजन के मानव सांस नहीं ले सकता। इसी से सभी समझ सकते हैं कि हमारे जीवन में वृक्ष कितने उपयोगी और लाभप्रद हैं।
इस अवसर पर प्रो. मो.शाहिद, प्रो. अनुज पटेल, डॉ विनोद कुमार उपाध्याय और बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।