
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के करोड़ों लाभार्थी किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना सामने आई है। जो किसान 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए जरूरी है कि वे यह सुनिश्चित कर लें कि उनका मोबाइल नंबर योजना के पोर्टल पर सही और अपडेटेड है। सरकार ने साफ कर दिया है कि जिन किसानों का मोबाइल नंबर गलत या बंद पाया गया, उन्हें अगली 2000 रुपये की किस्त नहीं भेजी जाएगी।
•क्यों जरूरी है सही मोबाइल नंबर?
दरअसल, केंद्र सरकार हर किस्त जारी करने से पहले लाभार्थी की पहचान की पुष्टि OTP (वन टाइम पासवर्ड) के माध्यम से करती है। यह OTP किसान के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ही भेजा जाता है। अगर मोबाइल नंबर पोर्टल पर गलत दर्ज है या वह नंबर अब उपयोग में नहीं है, तो OTP नहीं पहुंचेगा, और इस कारण वेरिफिकेशन फेल हो जाएगा। परिणामस्वरूप आपकी किस्त रुक सकती है।
मोबाइल नंबर अपडेट न होने से क्या नुकसान हो सकता है?
- ₹2000 की 20वीं किस्त समय पर नहीं मिलेगी।
- OTP वेरिफिकेशन फेल हो सकता है।
- आपके खाते से किसी और नंबर के माध्यम से धोखाधड़ी की आशंका हो सकती है।
- भविष्य की किस्तों में भी देरी या रुकावट आ सकती है।
मोबाइल नंबर घर बैठे ऑनलाइन कैसे अपडेट करें (स्टेप-बाय-स्टेप)
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं:
https://pmkisan.gov.in - ‘Farmers Corner’ पर क्लिक करें:
वेबसाइट के दाईं ओर आपको ‘Farmers Corner’ का विकल्प मिलेगा। - डिटेल्स अपडेट करें:
‘Edit Aadhaar Details’ या ‘Update Mobile Number’ विकल्प पर क्लिक करें।
फिर अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके आगे बढ़ें। - नया मोबाइल नंबर दर्ज करें:
OTP वेरिफिकेशन के बाद आपकी पूरी जानकारी खुलेगी, जहां आप नया और सही मोबाइल नंबर दर्ज कर सेव कर सकते हैं।
ऑफलाइन कैसे कराएं मोबाइल नंबर अपडेट?
यदि आप ऑनलाइन प्रक्रिया में असहज हैं, तो अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र (CSC) पर जाकर मोबाइल नंबर अपडेट करा सकते हैं। इसके लिए साथ में ये दस्तावेज़ ले जाएं: आधार कार्ड व पुराना मोबाइल नंबर
CSC ऑपरेटर मामूली शुल्क लेकर पीएम-किसान पोर्टल पर आपका नंबर अपडेट करेगा और आपको SMS के जरिए पुष्टि भेज दी जाएगी।
मोबाइल नंबर के अलावा ये जानकारियां भी जांचें
किसानों को सलाह दी जाती है कि वे मोबाइल नंबर के अलावा ये जानकारियां भी पोर्टल पर सही दर्ज हों, इसकी जांच करें: आधार नंबर, बैंक खाता संख्या व IFSC कोड। इनमें से किसी भी जानकारी में गलती होने पर किस्त का पैसा रुक सकता है।