
•अनुप्रिया पटेल रहीं स्थानीय कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, सांस्कृतिक कार्यक्रमों से माहौल हुआ उल्लासपूर्ण
प्रयागराज/करछना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित करछना रेलवे स्टेशन सहित देशभर के 103 स्टेशनों का लोकार्पण किया। करछना स्टेशन पर आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, रसायन एवं उर्वरक) अनुप्रिया पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।



कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। इसके पश्चात मंडल रेल प्रबंधक/प्रयागराज रजनीश अग्रवाल एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक/सामान्य संजय सिंह ने मंचासीन अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
मंडल रेल प्रबंधक ने दी परियोजना की जानकारी
अपने स्वागत भाषण में मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि प्रयागराज मंडल के दिल्ली-हावड़ा मुख्य मार्ग पर स्थित करछना स्टेशन को ₹9.8 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त कर विकसित किया गया है। नवनिर्मित स्टेशन में एक अतिरिक्त प्लेटफार्म, नया स्टेशन भवन, फुट ओवर ब्रिज सहित कई यात्री सुविधाएं शामिल हैं। यह स्टेशन 160 किमी/घंटा की गति वाली ट्रेनों को सेवा देने के लिए तैयार है।
अनुप्रिया पटेल का संबोधन
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि देशभर में प्रथम चरण में 1300 से अधिक अमृत भारत स्टेशन विकसित किए जा रहे हैं, जिनमें से 157 स्टेशन उत्तर प्रदेश में हैं। उन्होंने कहा कि रेलवे न केवल देश की कनेक्टिविटी बढ़ा रहा है, बल्कि विकसित भारत 2047 के लक्ष्य की दिशा में बड़ी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने जनता से अपील की कि स्टेशन को स्वच्छ और सुरक्षित बनाए रखने में सहयोग करें।
अन्य जनप्रतिनिधियों का वक्तव्य
महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने कहा कि यह स्टेशन क्षेत्र के व्यापार, शिक्षा और विकास में अहम भूमिका निभाएगा।
सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल ने स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया और प्रतीक्षालय की सराहना करते हुए इसे यात्रियों के लिए आधुनिक और सुविधाजनक बताया।
सांस्कृतिक आयोजन एवं पुरस्कार वितरण
कार्यक्रम के दौरान “मेरा अमृत स्टेशन” और “ऑपरेशन सिंदूर – वीरता की मिसाल” विषय पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को केंद्रीय मंत्री द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इसके अलावा “ऑपरेशन सिंदूर” में वीरता दिखाने वाले सैनिकों के सम्मान में तिरंगा रैली का आयोजन भी हुआ। इस अवसर पर एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टन ललित कुमार तनेजा को सम्मानित किया गया।
उपस्थित जनप्रतिनिधि व अधिकारी
इस कार्यक्रम में विधायक पियूष रंजन निषाद (करछना), गुरु प्रसाद मौर्य (फाफामऊ), डॉ. वाचस्पति (बारा), दीपक पटेल (फूलपुर), विधान परिषद सदस्य केपी श्रीवास्तव व सुरेन्द्र चौधरी, समेत बड़ी संख्या में स्थानीय जनता एवं रेलवे अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन हिमांशु शुक्ला (मंडल वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग) एवं वासुदेव पाण्डेय (मुख्य लोको निरीक्षक) ने किया।