
प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को संगम नगरी आएंगे।पीएम मोदी विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ का औपचारिक शुभारंभ करेंगे।इसके साथ ही पीएम मोदी संगम नगरी में केंद्र सरकार और राज्य सरकार के कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे।पीएम मोदी संगम नगरी में महाकुंभ को लेकर रेलवे की ओर से की गई तैयारी का जायजा लेंगे और रेलवे के कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे।
पीएम मोदी संगम नगरी में लगभग तीन घंटे 15 मिनट तक रहेंगे।शुक्रवार लगभग 11.30 बजे पीएम बमरौली एयरपोर्ट पर आएंगे।एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई केंद्रीय मंत्री और प्रदेश सरकार के मंत्री पीएम स्वागत करेंगे।इसके बाद पीएम हेलीकाप्टर से 11.50 बजे अरैल पहुंचेंगे,जहां से कार से वीवीआईपी घाट अरैल पहुंचेंगे।यहां से निषादराज मिनी क्रूज से पीएम किला घाट,वीआइपी घाट और फिर 12.10 बजे अक्षयवट और हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे।
इसके बाद पीएम मोदी 12.40 बजे संगम नोज पहुंचेंगे,जहां पर त्रिवेणी पूजन करेंगे। लगभग आधा घंटा तक गंगा की पूजा और आरती के बाद पीएम एक बजकर 15 मिनट पर जनसभा स्थल पहुंच जाएंगे।यहां पीएम लगभग एक घंटा 15 मिनट रहेंगे।जनसभा में पीएम महाकुंभ से संबंधित लगभग सात हजार करोड़ रुपये की 532 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।साथ ही शृंगवेरपुर धाम में निर्मित निषादराज पार्क का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे।पीएम बमरौली एयरपोर्ट से दो बजकर 45 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।