
बस्ती। जनपद बस्ती में मोहर्रम त्यौहार को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री अभिनंदन ने रविवार रात (06/07 जुलाई) को थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र में पैदल मार्च कर मोहर्रम जुलूस के मार्ग और कर्बला स्थलों का निरीक्षण किया।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी बस्ती, अपर पुलिस अधीक्षक श्री ओम प्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर श्री सत्येंद्र भूषण तिवारी तथा प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी श्री जयंत यादव भी मौजूद रहे। अधिकारियों की यह संयुक्त टीम थाना पुरानी बस्ती एवं चौकी दक्षिण दरवाजा क्षेत्र में सुरक्षा तैयारियों का जायजा लेने पहुँची।
निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती मय पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक ने कर्तव्य में तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा यह सुनिश्चित करने को कहा कि कहीं भी भीड़-भाड़, अफवाह या अव्यवस्था की स्थिति न उत्पन्न हो।
एसपी बस्ती ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे हर संवेदनशील स्थल पर सतर्क निगरानी रखें और समय-समय पर गश्त सुनिश्चित करें, ताकि मोहर्रम का पर्व पूरी तरह से सौहार्द और भाईचारे के साथ संपन्न हो।