बस्ती। थाना छावनी पुलिस व सर्विलांस टीम बस्ती की संयुक्त कार्रवाई में बस्ती, अयोध्या, गोण्डा व बाराबंकी में हुई चोरी और लूट की घटनाओं का सफल खुलासा करते हुए छह अंतर्जनपदीय अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी/लूट के 12 मोबाइल, मोटरसाइकिल, नकदी, नकली पिस्टल, चाकू व अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक बस्ती ने मामले का पर्दाफाश करने वाली टीम को ₹25,000 इनाम की घोषणा की है।
गिरफ्तारी
पुलिस टीम ने 9 अगस्त की सुबह करीब 3:15 बजे थाना छावनी क्षेत्र के खतमसराय से अभियुक्त दिलीप मौर्या, अजय कुमार, कृष्णा यादव, रिशु कुमार, हर्षित श्रीवास्तव और सौरभ, निवासी जनपद अयोध्या को दबोचा। सभी की उम्र 19 से 21 वर्ष के बीच है।
पुलिस बरामदगी में 12 मोबाइल फोन (8 चोरी/लूट के), एक हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (UP42AK9489, चोरी की), बिना नंबर की अर्टिगा कार, 2 चाकू, 2 डंडे, नकली पिस्टल, प्लायर, चांदी की चेन, स्मार्ट वॉच, सिल्वर कलर वॉच तथा ₹7,150 नकद प्राप्त हुए।
अपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अभियुक्त बस्ती, अयोध्या, गोण्डा व बाराबंकी में दर्ज चार अलग-अलग मुकदमों में वांछित थे। इन पर BNS की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज है।
वारदात का तरीका
मुख्य आरोपी दिलीप मौर्या ने पूछताछ में बताया कि गैंग रात में अर्टिगा कार लेकर सुनसान इलाकों में सवारी बनाकर लूटपाट करता था। कार में नंबर प्लेट न लगाना पकड़े जाने से बचने की उनकी रणनीति थी।
गैंग यात्रियों को सुनसान जगह ले जाकर नकली पिस्टल, चाकू और डंडों से डराकर मोबाइल, नकदी व सामान छीनता था।
मुख्य घटनाएँ
- 23 जुलाई: अयोध्या देवकाली बाइपास से एक यात्री से ₹4,520, मोबाइल व बैग की लूट (थाना छावनी, बस्ती)।
- 26 जुलाई: अयोध्या जनौरा पुल के पास से मोटरसाइकिल की चोरी (थाना कोतवाली, अयोध्या)।
- 28 जुलाई: अयोध्या नाका बाइपास से यात्री से ₹9,000, 2 मोबाइल व बैग की लूट (थाना नवाबगंज, गोण्डा)।
- 4 अगस्त: अयोध्या सहादतगंज बाइपास से यात्री से मोबाइल, चांदी की चेन, स्मार्ट वॉच की लूट (थाना जैदपुर, बाराबंकी)।
पुलिस टीम
थानाध्यक्ष छावनी जनार्दन प्रसाद, प्रभारी सर्विलांस सेल शशिकांत सहित कुल 15 पुलिसकर्मियों की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
