बस्ती। जिले के अन्तर्गत थाना रुधौली पुलिस व स्वाट टीम बस्ती के संयुक्त कार्यवाही में हत्या से संबंधित वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
बता दें कि थाना रुधौली पुलिस व स्वाट टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में थाना रुधौली पर हत्या के संबंध में पजीकृत मु0अ0सं0-276/2024 धारा -103(1)/ 238 बी0एन0एस0 से संबंधित वांछित अभियुक्त 1- सुभाष पुत्र रम्पत निवासी ग्राम हटवा बाजार थाना रुधौली को मंगलवार को समय करीब 07:30 बजे थाना रुधौली क्षेत्रान्तर्गत छपिया पुल से गिरफ्तार कर अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रुधौली चंदन कुमार, प्रभारी स्वाट टीम उमाशंकर त्रिपाठी,उ0नि0 अजय कुमार भारती, उ0नि0 जयप्रकाश मिश्रा, उ0नि0 उपेंद्र शर्मा, हे0कां0 दीनानाथ यादव, हे0कां0 सुनील सरोज, हे0कां0 बृषकेतु सिंह, कां0 राजू यादव, कां0 राजन गोंड़, कां0 जितेंद्र यादव थाना रुधौली, हे0कां0रमेश कुमार, हे0कां0 अवनीस सिंह, हे0कां0 पवन तिवारी, कां0 अभिलाष प्रताप सिंह, कां0 सुभेन्द्र तिवारी, कां0 किशन सिंह स्वाट टीम बस्ती शामिल रहे।