•केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। बीते दिवस काफी दिनों से लंबित चल रहे प्रकरण के निस्तारण के मद्देनजर तहसील प्रशासन ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से ग्राम धमरजा में चक रोड पर अवैध दीवाल खड़ा कर कब्जा करने वाली दबंग महिला सुनीता चौरसिया के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मौके पर पहुंचा गया।
बताते चलें कि जैसे ही तहसील प्रशासन की नायब तहसीलदार प्रियंका तिवारी अपने कानूनगों, लेखपाल तथा राजस्व विभाग के अन्य कर्मियों को लेकर पुलिस बल के सहयोग के साथ खलीलाबाद विकासखंड के ग्राम पंचायत धमरजा में पहुंच कर स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से पैमाइश का कार्य समाप्त करवाने के बाद उक्त अवैध निर्माण जो चकरोड में दीवाल बनाकर खड़ा कर दिया गया था, जिससे ग्रामीणों के आने-जाने व पशुओं की चारा लाने व ले जाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता था। उसको देखते हुए तहसील प्रशासन द्वारा कल ग्राम पंचायत धमरजा में जाकर निर्माण ध्वस्त कारण करने के लिए शुरू किया गया। तभी उक्त महिला सुनीता चौरसिया अपने परिजनों और अन्य लोगों के साथ गाली-गुप्ता देते हुए तहसील प्रशासन व पुलिस प्रशासन के ऊपर पथराव करना शुरू कर दिया। किसी तरह से मामले की नजाकत को समझ कर आज प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया कि इसे बाद में देखा जाएगा। ग्रामीणों की अगर माने तो उक्त दबंग महिला के दबंगई के आगे स्थानीय तहसील प्रशासन व पुलिस प्रशासन की एक नहीं चल नहीं पाई। अतिक्रमण हटाना तो दूर यह लोग किंकर्तव्यविमूढ़ होकर वापस चले आए।
वहीं दूसरी तरफ तहसील प्रशासन के लेखपाल आलोक पांडे का कहना है कि कार्यवाही संपूर्ण कर ली गई है। अतिक्रमण हटा दिया गया है, दबंगई करने वालों के खिलाफ लिखित तहरीर देकर के पुलिस को सूचना भेज दी गई है। जिसमें मौके पर सुनीता चौरसिया पत्नी मदन चौरसिया तथा राम सुभग पुत्र लालसा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
