
प्रयागराज। नारकोटिक्स टास्क फोर्स और फूलपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में 150 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। पुलिस ने फूलपुर के चौधरी गली, बाबूगंज निवासी 61 वर्षीय ओमप्रकाश केसरवानी को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे की कीमत 18 लाख रुपए आंकी गई है।
पूछताछ में ओमप्रकाश ने खुलासा किया कि वह गांजा बिहार के रोहतास जिले के बालगोविंद बिगहा निवासी सुनील कुमार चंद्रवंशी से खरीदता था। वह इसे छोटे-छोटे पैकेट में बांटकर प्रयागराज के विभिन्न क्षेत्रों में बेचता था। जांच में पता चला कि अभियुक्त के बैंक खाते में 8 से 9 लाख रुपये जमा हैं। पुलिस इस खाते को संगठित गिरोह की धारा के तहत सीज करने की कार्रवाई कर रही है। ओमप्रकाश एक भांग की दुकान में सेल्समैन का काम करता था। उस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत पहले से तीन मुकदमे दर्ज हैं।
डीसीपी गंगानगर जोन कुलदीप सिंह गुनावत और एडीसीपी पुष्कर वर्मा के अनुसार, पुलिस नशे के नेटवर्क की जांच कर रही है। गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के साथ बिहार के आपूर्तिकर्ता सुनील कुमार चंद्रवंशी की तलाश भी जारी है।