
लखनऊ। थाना मडियांव पुलिस टीम ने दिनांक 27 अगस्त 2025 को एक शातिर अभियुक्त तौकीर अहमद को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से कुल 75 पुड़िया अवैध स्मैक (कुल 23 ग्राम) और एक सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुई।पुलिस ने बताया कि भिठौली तिराहा पर मुखबिर की सूचना पर मड़ियांव की तरफ जा रहे आरोपी को काले रंग की सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर देखा गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम तौकीर अहमद पुत्र मोहम्मद अलीम, उम्र लगभग 45 वर्ष, निवासी न्यू दाउदनगर, फैजुल्लागंज थाना मडियांव लखनऊ बताया।
अभियुक्त के खिलाफ थाना मडियांव में धारा 8/21 NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। साथ ही आरोपी की मोटरसाइकिल को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर लिया गया। गिरफ्तारी के दौरान माननीय सर्वोच्च न्यायालय और मानवाधिकार आयोग के आदेशों का पालन किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को विधिक कार्यवाही पूरी कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
पुलिस के अनुसार आरोपी अवैध स्मैक को झुग्गी झोपड़ी में रह रहे लोगों को पुड़ियों के हिसाब से बेचता था, जिससे कम समय में अधिक मुनाफा कमाता था। गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास जानने के लिए अन्य थानों और जनपदों से जानकारी भी ली जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में श्री भूपेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल कमलेश कुमार और हेड कांस्टेबल गौरव कुमार शामिल थे। पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि ऐसे अवैध कारोबार की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराध पर नियंत्रण पाया जा सके।