
बस्ती। जिले की थाना कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी करने से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त को बुधवार को गिरफ्तार किया गया।
बता दें कि थाना कोतवाली पुलिस बल द्वारा बुधवार को 35 बीएनएसएस के तहत मु0अ0सं0 458/2024 धारा 317(2 )BNS के वांछित अभियुक्त रजनीश पुत्र कटेश्वर प्रसाद निवासी करचोलिया थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती उम्र 29 वर्ष को समय 05.35 बजे अमहट घाट से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही के उपरान्त माo न्यायालय बस्ती भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 अजय सिंह, हे0का0 कैलाश प्रसाद शामिल रहे।