
बस्ती। अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना हरैया पुलिस द्वारा आज रविवार 05 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिन पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं जैसे- धारा 427( किसी व्यक्ति की चल-अचल संपत्ति को नुकसान पहुंचाना), धारा 323 (जान-बूझकर चोट पहुंचाने) धारा 504 (शांति भंग करने के इरादे से जान-बूझकर अपमान करना), धारा 506(आपराधिक धमकी देना धारा), धारा 325(किसी व्यक्ति को स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना) तथा धारा 352(किसी व्यक्ति पर हमला करना या आपराधिक बल का इस्तेमाल करना) आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज है।
बता दें प्रभारी निरीक्षक हरैया तहसीलदार सिंह के नेतृत्व में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को 05 नफर वारंटियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया। गिरफ्तार वारंटियों का विवरण इस प्रकार है
1.मु0अ0स0 433/21 धारा 323,504,506,427 ipc अभियुक्त सुग्रीव पुत्र रामनिरंजन उम्र करीब 26 वर्ष निवासी मधवापुर थाना हर्रैया जनपद बस्ती।
2.मु0अ0स0 83/21 धारा 323,504,506,325, 352 IPC अभियुक्त राजेश पुत्र माता प्रसाद उम्र करीब 55 वर्ष निवासी पनेरा भारी थाना हर्रैया जनपद बस्ती।
3.मु0अ0स0 1508/08 धारा 323,504,506 IPC अभियुक्त विक्कू उर्फ लक्ष्मी शंकर पुत्र शीतला प्रसाद उम्र करीब 30 वर्ष निवासी नरायनपुर मिस्र थाना हर्रैया जनपद बस्ती।
4.मु0अ0स0 1508/08 धारा 323,504,506 IPC अभियुक्त लल्लू पांडे पुत्र शीतला प्रसाद उम्र करीब 50 निवासी नरायनपुर थाना हर्रैया जनपद बस्ती ।
5.मु0अ0स0 5815/20 धारा 60 EX act अभियुक्त बसंत पुत्र सरजू प्रसाद उम्र करीब 40 वर्ष निवासी बसेवाराय थाना हर्रैया जनपद बस्ती।
वारंटी को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक हर्रैया तहसीलदार सिंह, उ0नि0 राणा प्रताप सिंह, उ0नि0 छांगुर प्रसाद, उ0नि0 राजेश त्रिपाठी, उ0नि0 त्रिभुवन यादव, मु0आ0 जितेंद्र पासवान, मु0आ0 कमलेश कुमार, मु0आ0 अजय कुमार, आ0 अनिल यादव तथा आ0 पवन यादव शामिल रहे।