
Oplus_131072
बस्ती। जिले की थाना पैकोलिया पुलिस टीम द्वारा 24 घंटे के अंदर हत्या के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर निशानदेही पर आला कत्ल बरामद किया गया।
बता दें कि थाना पैकोलिया प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार यादव मय पुलिस टीम द्वारा थाना पैकोलिया पर पंजीकृत हत्या के मुकदमे से संबंधित मुख्य वांछित अभियुक्त विनोद कुमार पुत्र रामलखन निवासी जीतीपुर थाना पैकोलिया बस्ती को आज रविवार को समय 12.00 बजे जीतीपुर गांव के बाहर गिरफ्तार कर निशानदेही पर घटना मे प्रयोग किया गया बांस का डंडा बरामद कर लिया गया। इसके बाद आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक पैकोलिया धर्मेंद्र कुमार यादव, हेड कांस्टेबल राजकुमार दुबे, कांस्टेबल राजन शामिल रहे।