
बस्ती। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ने की धमकी देने वाले दो आरोपियों को गौर पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में कासगंज जनपद के पटियाली थाना क्षेत्र के नगला खरबू गांव निवासी शिवकुमार पुत्र रविंद्र सिंह हरियाणा के मावल जनपद के रोज का थाना क्षेत्र के कलिअका आका गांव निवासी ललित कुमार पुत्र जगदीश को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
बता दें कि सोशल मीडिया पर सनातन धर्म सर्वप्रथम नाम के एक व्हाट्सएप ग्रुप पर एक अनजान नंबर से उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ने की धमकी भरा एक वीडियो वायरल हुआ तो गौर थाना क्षेत्र के जोगिया गांव के रहने वाले अभिषेक दुबे ने गौर पुलिस को शिकायती पत्र देकर वीडियो में देख रहे आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की वीडियो वायरल होने की सूचना के बाद हरकत में आई पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश में जुट गई थी।