
बस्ती। जनपद बस्ती अंतर्गत थाना गौर पुलिस टीम द्वारा महिला पर चाकू से हमला करने वाले वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। प्रभारी निरीक्षक गौर श्री रामकुमार राजभर के नेतृत्व में गौर पुलिस टीम द्वारा बुधवार को मु0अ0सं0 164/2024 धारा 109(1),333 B.N.S थाना गौर जनपद बस्ती से संबंधित अभियुक्त दिलदार अली पुत्र अब्दुल मन्नान उर्फ कल्लू ग्राम वार्ड नंबर 11 बाबा बागेश्वर नगर कस्बा बभनान थाना गौर जनपद बस्ती, जिसकी उम्र करीब 25 वर्ष है, को बभनान से गिरफ्तार कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 श्री अनंत कुमार मिश्रा, हे0का0 धीरज यादव, का0 प्रमोद यादव शामिल रहे।