
लखनऊ। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के मध्य ज़ोन, थाना मानकनगर की टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो शातिर गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से कुल 66.938 किलो अवैध गांजा, दो मोबाइल फोन, दो आधार कार्ड और 3,100 रुपये नकद बरामद हुए हैं।
पुलिस उपायुक्त मध्य के निर्देश पर अपर पुलिस उपायुक्त मध्य और सहायक पुलिस आयुक्त कैन्ट के मार्गदर्शन में मानकनगर पुलिस कनौसी फ्लाईओवर की ढलान पर CMS स्कूल के सामने संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही थी। इसी दौरान दो व्यक्तियों अनिल कुमार और प्रदीप मोदक को रोककर तलाशी ली गई। पूछताछ में उन्होंने अपने पास गांजा होने की बात स्वीकार की।
जामा तलाशी के दौरान अनिल कुमार के पास से एक सैमसंग मोबाइल, एक आधार कार्ड, 1,450 रुपये और दो ट्राली बैग तथा एक पिट्ठू बैग में क्रमशः 15.260, 15.270 और 5.320 किलो गांजा बरामद हुआ। वहीं प्रदीप मोदक के पास से एक वीवो मोबाइल, एक आधार कार्ड, 1,650 रुपये और दो ट्राली बैग में 15.310 और 15.210 किलो गांजा मिला।
दोनों अभियुक्तों ने बताया कि वे यह गांजा बिहार के न्यू कूच बिहार रेलवे स्टेशन से प्राप्त कर दिल्ली में वसीम नामक व्यक्ति को बेचने का कार्य करते हैं। उन्हें इसमें अच्छा मुनाफा मिलता है और रामदरश नामक व्यक्ति ट्रेन और बस का टिकट उपलब्ध कराता है। आज बस से दिल्ली जाने के लिए इंतजार कर रहे थे कि पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
इस मामले में थाना हाजा पर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय और मानवाधिकार आयोग के आदेशों का पूर्ण पालन किया।
थाना मानकनगर की इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष अजीत कुमार, उपनिरीक्षक ज्ञानेश्वर सिंह, उपनिरीक्षक मिथिलेश यादव, हेड कांस्टेबल अलाउद्दीन और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस ने कहा कि इस गिरफ्तारी से अवैध मादक पदार्थों की आपूर्ति पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा और ऐसे तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।